दिल्ली. सरकार जहां छोटे-छोटे नोटों को मार्केट से बाहर करने की वकालत कर रही है वहीं सरकार ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है. सरकार के निर्देशों के बाद आरबीआई अब 350 रुपये का सिक्का लांच करने की तैय्यारी में है.
सिख धर्मगुरु गुरु गोविंद सिंह जी की 350 बर्थ एनिवर्सरी पर उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है. सिक्के को एलाय-सिल्वर, कापर, निकिल औऱ जिंक के मिश्रण से बनाया गया है. इसके फ्रंट में अशोक स्तंभ होगा. इसके रिवर्स में तख्त श्री हरमंदिर जा पटना साहिब की पिक्चर होगी. जिसमें लिखा होगा ‘श्री गुरु गोविंद सिंह जी का 350वां प्रकाश उत्सव’. इसमें 1666-2016 अंकित होगा जो कि 350 साल के इतिहास को दर्शाएगा.
आरबीआई के मुताबिक ये लिमिटेड एडिशन काइन होगा और इसे सीमित संख्या में ही लांच किया जाएगा. तो आप भी इस विशिष्ट सिक्के को अफने पास रखना चाहते हैं तो इंतजार कीजिए इसके लांच होने का.