नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश में इन दिनों अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला बालाघाट से सामने आया है। जहां मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर मॉयल नगरी भरवेली में बीती रात करीब साढ़े 10 बजे पत्नी व बच्ची के साथ पान खाने गए विश्व हिंदू परिषद समनापुर प्रखंड के अध्यक्ष विजेश बावने के साथ कुछ युवकों ने मारपीट और अभद्रता की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद सड़क पर उतरकर पदाधिकारी और ग्रामीणों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर भरवेली को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया।
दरअसल, विश्व हिंदू परिषद समनापुर प्रखंड के अध्यक्ष विजेश बावने के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा तो आज विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भरवेली बंद कर दिया। इस दौरान कोई भी दुकानें नहीं खुली। मामले ने धार्मिक तूल पकड़ने के बाद पुलिस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आक्रोशित विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं समेत ग्रामीणों भरवेली में पहुंचकर पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने मांग की, पुलिस आरोपियों को उनके सामने लाकर जुलूस निकाले और उनकी दहशतगर्दी खत्म करे।
मुरैना में बोले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, राम कण कण में हैं, जब इच्छा होगी दर्शन के लिए जाऊंगा
वहीं प्रदर्शन के दौरान आधा दर्जन थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और भारी सुरक्षा बल तैनात किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने कई बार प्रदर्शनकारियों से मामला शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन तब शांत हुआ जब पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को कोर्ट तक पैदल जुलूस निकाला।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक