राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। विश्व हिंदू परिषद ने एक बार फिर मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की मांग की है. विहिप का कहना है कि सरकार जब गुरुद्वारे, मस्जिद और चर्च नहीं चलाती तो मंदिर पर नियंत्रण क्यों.? मंदिर सरकार नियंत्रण से मुक्त किए जाने की विहिप ने मांग की है.
दरअसल विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार में रविवार को राजधानी भोपाल में एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. जहां आलोक कुमार ने कहा कि ईस्ट इंडिया कम्पनी में मंदिरों पर कब्जा करने की कोशिश हुई थी, सरकार जब गुरुद्वारे, मस्जिद और चर्च नहीं चलाती तो मंदिर पर नियंत्रण क्यों.? उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. इस पर केंद्रीय कानून लाया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें ः नेहरु पर BJP के मंत्री के बयान से मचा बवाल, कांग्रेस ने CM शिवराज को कहा- अपने मंत्रियों को नशा करने से रोकें
लव जिहाद के बढ़ते मामले के लिए विश्व हिंदू परिषद ने हिंदू लड़कियों को जिम्मेदार बताया है. आलोक कुमार ने कहा कि कई मामलों में हिंदू लड़कियों ने सहमति से गैर धर्म के लड़कों से शादी की. हिंदू लड़कियों को भी जागरुक करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद हिंदू लड़कियों को जागरुक करने के लिए देशभर में अभियान चलाएगा.
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने धर्मांतरण को लेकर भी केंद्रीय कानून बनाने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण देश में एक समस्या है. धर्म छिपाकर कुछ लोग अभी भी शादियां कर रहे हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक