रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी समाज सुधारक प्रसिद्ध साहित्यकार स्वर्गीय पंडित सुंदरलाल शर्मा की जयंती पर छत्तीसगढ़ के लिए उनके अमूल्य योगदान को याद करते हुए, उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने कहा कि सुंदरलाल शर्मा बहुमुखी प्रतिभा के धनी, सामाजिक क्रांति के अग्रदूत और छत्तीसगढ़ राज्य में जनजागरणकर्ता थे. वे एक कवि, सामाजिक कार्यकर्ता, समाज सेवक, इतिहासकार और स्वतंत्रता-संग्राम सेनानी थे. उन्हें ‘छत्तीसगढ़ का गाँधी’ की उपाधि दी गई है.

डॉक्टर महंत ने कहा कि इतिहास के पन्नों में बयां छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों में व्याप्त रुढ़िवादिता, अंधविश्वास, अस्पृश्यता और कुरीतियों को दूर करने के लिए पण्डित सुन्दरलाल शर्मा ने अथक प्रयास किये. उनके हरिजनोद्धार कार्य की प्रशंसा महात्मा गाँधी ने मुक्त कंठ से करते हुए इस कार्य में इन्हें अपना गुरू माना था. 1920 ई. में धमतरी के पास ‘कंडेल नहर सत्याग्रह’ इनके नेतृत्व में ही सफल रहा था। इनके प्रयासों से ही महात्मा गाँधी 20 दिसम्बर 1920 को पहली बार रायपुर आए थे.