चंडीगढ़, पंजाब। देश के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू 6 मई को पंजाब के दौरे पर रहेंगे. वे पंजाब यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे. वे पीयू के कुलपति भी हैं. उनके दौरे को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं और सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. वे दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि हैं. उनके दौरे के मद्देनजर आज चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया. बहलाना एयरफोर्स स्टेशन से लेकर यूनिवर्सिटी तक पुलिस की रिहर्सल भी की गई.
ये भी पढ़ें: लुधियाना में पति-पत्नी की हत्या से इलाके में दहशत, विदेश जाने से पहले ही CPWD से रिटायर्ड अधिकारी का हुआ कत्ल
पंजाब यूनिवर्सिटी का 69वां दीक्षांत समारोह, उपराष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए सुरक्षा कड़ी
बता दें कि उपराष्ट्रपति के दौरे के दौरान लगभग 1,500 पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. इनमें थाना पुलिस, ट्रैफिक पुलिसकर्मी, सिक्योरिटी विंग के जवान शामिल हैं. पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता गौरव गौड़ ने बताया कि उपराष्ट्रपति के इस विजिट के दौरान 1,119 पीएचडी की डिग्रियां वितरित की जाएंगी. जिन छात्रों को डिग्रियां मिलनी हैं, उन्होंने आज सभागार में रिहर्सल की. पीयू में आज इस कार्यक्रम के दौरान दी जाने वाली संगीत प्रस्तुति की भी रिहर्सल की गई. गौरव गौड़ ने बताया कि कोरोना के लगभग 2 सालों बाद पीयू में इस तरह का समारोह आयोजित हो रहा है. इसे लेकर विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल है. यह पीयू का 69वां दीक्षांत समारोह होगा. वहीं उपराष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए यूनिवर्सिटी की खास सजावट की जा रही है. फूलों से समारोह स्थल को भी सजाया जा रहा है. दीवारों पर पेंट कर उन्हें नया किया जा रहा है. यूनिवर्सिटी में पार्किंग के लिए साइन बोर्ड लगाए गए हैं.
ये रहेगी पार्किंग की व्यवस्था
जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी में गेट नंबर-1 एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, कैमिस्ट्री डिपार्टमेंट और फिजिक्स डिपार्टमेंट से जिम्नेजियम हॉल तक की सड़क आज और कल सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक ‘नो व्हीकल जोन’ रहेगी. शुक्रवार को पीयू का गेट नंबर 1 सुबह 6 से रात 9 बजे तक एंट्री और एग्जिट के लिए खुला रहेगा. हालांकि सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक सिर्फ वीवीआईपी एंट्री ही होगी. इसी तरह गेट नंबर 2 वीआईपी, गेस्ट, इन्वाईटीज, फैकल्टी और मीडिया के लिए खुला रहेगा. गेट नंबर 3 सुबह 6 से रात 10 बजे तक सामान्य रूप से खुला रहेगा.
पंजाब यूनिवर्सिटी में विरोध-प्रदर्शन, SFS की छात्र नेता को हॉस्टल न मिलने का मामला
पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में वीसी ऑफिस के बाहर गुरुवार को भी दूसरे दिन छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन किया. एसएफएस की एक छात्र नेता भवनजोत कौर ने हॉस्टल की वार्डन पर जानबूझ कर उसे कमरा अलॉट करने की प्रक्रिया रोकने के आरोप लगाए हैं. इस छात्र नेता ने करीब महीना भर पहले गर्ल्स हॉस्टल में महंगे खाने का विरोध करते हुए मैस का बॉयकाट किया था, जिसके बाद से वार्डन उसे परेशान कर रही है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक