नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वेलकम इलाके में बुधवार को 2 बच्चों के झगड़े के बाद दो समुदाय के लोगों में तीखी भिड़ंत हो गई. दोनों ओर से खूब पत्थरबाजी हुई और हालात तनावपूर्ण हो गए. मामले की गंभीरता के मद्देनजर भारी संख्या में इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है, वहीं 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि 37 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. पुलिस को बुधवार देर रात विवाद के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर हंगामे को शांत कराया.

ये भी पढ़ें: खत्म नहीं हुआ है दिल्ली का बिजली संकट, बिजली संयंत्रों के पास 3 से 5 दिन का ही कोयला शेष

बच्चों के बीच हुई लड़ाई हाथापाई में बदली

बताया जा रहा है कि दोनों समुदायों के बच्चे मिलजुलकर एक्स एंड वाई ब्लॉक के पार्क में खेल रहे थे, लेकिन उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जो बाद में हाथापाई में बदल गया. लड़ाई के दौरान लोग इकट्ठा हो गए और दोनों गुटों को शांत कराने की कोशिश की. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर शुरुआत में 20 लोगों को हिरासत में लिया, बाद में और लोगों को भी हिरासत में लिया गया. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी इलाके में गश्त की है.

ये भी पढ़ें: लुधियाना में पति-पत्नी की हत्या से इलाके में दहशत, विदेश जाने से पहले ही CPWD से रिटायर्ड अधिकारी का हुआ कत्ल

हिरासत में लिए जाने वाले लोगों में इनके नाम-

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी संजय कुमार ने बताया कि कुल 37 लोगों को हिरासत में लिया गया है और कुछ और आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि दंगा की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. हिरासत में लिए जो लोग लिए गए हैं, उनमें कुछ के नाम ये हैं. वाल्मीकि समाज के चंद्र भान, संजय (पूर्वी दिल्ली नगर निगम में स्वच्छता कर्मचारी है), अकील, उबैद, जाकिर, आकिर (जाकिर और आकिर (बाप-बेटे), बकावना, वाजिद, रफीक, हबीब, नौशाद, बंटी, प्रेम, शिवम हैं.

ये भी पढ़ें: नेक पहल: दिल्ली का पहला स्कूल जो ड्रॉप-आउट छात्राओं को कर रहा है शिक्षित

भजनपुरा इलाके में हुई गोलीबारी में 2 लोग घायल, प्रेम प्रसंग में वारदात का शक

वहीं बुधवार को ही पूर्वोत्तर दिल्ली के भजनपुरा इलाके में दो लोगों ने फायरिंग की, जिसमें दो लोग घायल हो गए. घटना में विशाल और गौरव को गोली लगी है. जांच में संदिग्धों में से एक की पहचान मनीष डेढा के रूप में हुई है और ऐसा लगता है कि विशाल के साथ उसकी कुछ निजी दुश्मनी थी. उन्होंने बताया कि गौरव, जिसकी पत्नी पुलिस में है, उस समय घायल हो गया जब वह उसके साथ घर जा रहा था. पुलिस ने कहा कि गौरव को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि विशाल अभी भी भर्ती है. पुलिस ने कहा कि ऐसा लगता है कि डेढा और विशाल के बीच दुश्मनी किसी प्रेम प्रसंग को लेकर थी. पुलिस ने बताया कि पहले विशाल ने भी डेढा पर गोली चलाई थी और उस पर हत्या के प्रयास का आरोप है. पुलिस ने बताया कि डेढा पहले भी दो आपराधिक मामलों में शामिल रहा है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी के लिए AAP विधायक आतिशी और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के खिलाफ मामला दर्ज