Vice Presidential Election: सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) के रूप में देश को नया उपराष्ट्रपति मिल गया है। 9 सितंबर को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को 452 तो इंडिया के सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। इंडिया गठबंधन (India Alliance) के पास 315 सांसद हैं। ऐसे में इंडिया अलांयस को उम्मीद से कम वोट मिले। इसके बाद कहा जा रहा है कि 13 सांसदों अपनी ही पार्टिय़ों को धोखा देकर NDA प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन को वोट दिया। एनडीए को इस क्रॉस वोटिंग के जरिए 10 से 13 ज्यादा वोट मिले। ये 10 से 13 सांसद गठबंधन की किस पार्टी के हैं, इंडिया इसपर विचार कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, जिन सांसदों ने ये किया वो महाविकास अघाड़ी के हैं।
इस बीच एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने दावा किया है कि मतदान के समय उद्धव ठाकरे गुट के पांच सांसद हमारे संपर्क में थे। उन्होंने वोट एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को दिया।
दरअसल 9 सितंबर 2025 को हुए चुनाव में कुल 752 वैध और 15 अवैध वोटिंग हुई। उपराष्ट्रपति निर्वाचन के लिए 377 वोट की जरूरत थी। राज्यसभा के महासचिव और निर्वाचन अधिकारी पी सी मोदी ने नतीजों की घोषणा की और कहा कि कुल 98.2 प्रतिशत मतदान हुआ। राधाकृष्णन को 452 तथा विपक्ष के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट हासिल हुए। उन्होंने बताया कि इस मतदान में निर्वाचक मंडल के कुल 781 सदस्यों में से 767 (एक डाक मतपत्र समेत) ने मतदान किया था, जिसमें 15 वोट अवैध करार दिए गए। । इंडिया गठबंधन के पास 315 सांसद हैं। ऐसे में इंडिया अलांयस को उम्मीद से कम वोट मिले। इसके बाद कहा जा रहा है कि 13 सांसदों अपनी ही पार्टिय़ों को धोखा देकर NDA प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन को वोट दिया।
संजय निरुपम बोले-विपक्ष इस चुनाव के बाद वोट चोरी का रोना नहीं रोएगा
क्रॉस वोटिंग पर एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने दावा किया है कि मतदान के समय उद्धव ठाकरे गुट के पांच सांसद हमारे संपर्क में थे। उन्होंने वोट एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को दिया। शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने कहा कि शरद पवार गुट के सांसदों ने भी NDA को मतदान किया। कितने सांसदों ने हमें वोट किया इसकी जानकारी नहीं है। विपक्ष के पास 324 वोट थे, लेकिन विपक्ष को 300 वोट ही मिले। विपक्ष अब इस चुनाव के बाद वोट चोरी का रोना नहीं रोएगा।
निरुपम ने कहा, ”सुबह से विपक्ष के बड़बोले नेता अलग अलग दावे कर रहे थे। वातावरण बना रखा था कि NDA के वोट बिखर जाएंगे, लेकिन परिणाम के बाद NDA के संख्याबल से ज्यादा मतदान मिले। एनडीए को 16 मत ज्यादा मिले जबकि 15 वोट रद्द हुए या कई लोग उपस्थित नहीं थे। YSRCP ने एनडीए को समर्थन दिया था। 16 वोट किसके हैं, ये अब सवाल है।

हमारे जितने वोट थे वो हमें मिला हैः संजय राउत
इधर क्रॉस वोटिंग पर शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने कहा कि क्रॉस वोटिंग की बात कौन कर रहा है। यह एनडीए के कुछ लोग कर रहे हैं। हमारे जितने वोट थे वो आंकड़ा हमारे पास आया है। हमको 300 वोट मिले हैं और 15 वोट जो अवैध हुए हैं वो 15 वोट सुदर्शन रेड्डी के सामने ही आंकड़ा लिखा है। एक फिर भी कुछ कारण से उन मतों को अवैध ठहरा दिया गया।
40 विपक्षी सांसदों ने अंतरात्मा की आवाज़ सुनी
इधर बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने दावा किया कि लगभग 40 विपक्षी सांसदों ने अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुनी और किसी न किसी रूप में एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में मतदान किया। 40 विपक्षी सांसदों के समर्थन के उनके दावे में अवैध करार दिए गए कई मतों की बात भी शामिल है। NDA नेताओं का कहना है कि महाराष्ट्र के कुछ विपक्षी सांसदों ने राधाकृष्णन के समर्थन में मतदान किया।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक