कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। शहर की मुरार थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया जिसके खिलाफ पूर्व में ही 18 गंभीर अपराध दर्ज है। वह बीते दिनों शहर में हुई अलग-अलग चेन लूट की वारदात का मुख्य आरोपी था। पकड़े गए बदमाश से 5 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात की नकबजनी और 3 सोने की चेन सहित लूट की मोबाइल भी बरामद हुआ है।
मुरार पुलिस ने बीते दिनों पेट्रोल पंप को लूटने की साजिश रचते हुए एक शातिर गैंग को दबोचा था, जिसमें से एक आरोपी ने बीते दिनों शहर में हुई चेन स्नैचिंग सहित अन्य लूट और नकबजनी की वारदातों में एक संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी दी थी। जब पुलिस ने कड़ाई से उस शख्स के बारे में जानकारी जुटाई तो वह मालनपुर का रहने वाला पाया गया। पुलिस ने अपने मुखबिर की सूचना मिलते ही मुरार थाना क्षेत्र के निबुआ पुरा से संदिग्ध व्यक्ति को धर दबोचा।
जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने वर्ष 2018 सहित बीते कुछ समय पहले शहर में हुई तीन चैन स्नैचिंग की वारदातों को कबूल किया। पकड़े गए बदमाश से एक पर्स, 5 मोबाइल और तीन सोने की चैन सहित 5 लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस को उम्मीद है कि और अधिक सख्ती से पूछताछ के बाद कई अन्य गंभीर अपराधों का भी खुलासा हो सकता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक