रामकुमार यादव, अंबिकापुर। लॉकडाउन के चलते लोग राशन और खाने-पीने की जरूरी सामान जमा कर रहे हैं. वहीं अंबिकापुर के शराब तस्कर लॉकडाउन में शराब खपाने के प्रयास में लगे हैं. ऐसा ही मामला अंबिकापुर मणिपुर चौकी में देखने को मिला, जहां शराब तस्कर ने अपनी चलाकी दिखाते हुए पानी के जार में 12 लीटर अंग्रेजी शराब को भरकर ले जा रहा था.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शराब तस्कर अजित कुमार पिता रामकृष्ण सिंह (34) डीसी रोड अम्बिकापुर निवासी अपनी स्कूटी से शराब की तस्करी कर रहा है. आगे उसने बताया कि प्लास्टिक के जार में अंग्रेजी शराब भरकर ले जा रहा है. इस सूचना के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई.

 

पुलिस ने अजित को गौरव पथ बाबू पारा में रोक कर तलाशी ली. इस दौरान जार से अंग्रेजी शराब पकड़ी गई. इसके बाद पुलिस शातिर तस्कर को मणिपुर चौकी ले आई, जहां युवक के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया.