शिवम् मिश्रा, रायपुर. मगंलवार देर रात आरोपी कलेश्वर साहू ने टाटीबंध स्थित प्रीमियम वाइन शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी वाइन शॉप से 2 लाख 15 हजार रुपए नगदी और अंग्रेजी शराब की महंगी बोतलें लेकर फरार हो गया था.
इतना ही नही आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए शराब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर लेकर भी फरार हो गया. घटना की जानकारी पुलिस को लगते ही अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
पूरे मामले की विवेचना कर पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा. पुलिस ने आरोपी को बिलासपुर के बेलतरा गाँव से गिरफ्तार किया है. आरोपी कलेश्वर साहू पूर्व में भी टाटीबंध के शराब दुकान में सुरक्षा गार्ड का काम करता था.