हेमंत शर्मा, रायपुर. डीडी नगर थाना पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी लक्ष्मीकांत साहू को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने डीडी नगर के सूने मकान में घटना को अंजाम दिया था. आरोपी पहले भी चोरी मामले में जेल जा चुका है. उसके कब्जे से चोरी के सोने चांदी के गहने, घड़ी व नकदी जब्त किया गया है.
पुलिस ने बताया कि पूजा धीवर ने थाना डीडी में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 29 फरवरी को सुबह करीब 8 बजे जब अपने घर मे जाकर देखी तो मेन गेट का ताला यथावत लगा हुआ था. अन्दर के कमरे के दरवाजा मे लगा ताला का कुन्डी निकला हुआ था. अन्दर जाकर देखी तो अलमारी खुला था तथा अलमारी के लॉकर में रखा सोने चांदी के ज्वेलरी समेत 10 हजार नकदी रुपए चोरी कर ले गया.
आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर सायबर सेल की विशेष टीम गठित कर पतासाजी शुरू की गई. टीम द्वारा घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने के साथ सीसीटीवी फुटेजों का निरीक्षण किया गया तथा अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने मुखबिर भी लगाये गए.
इसी दौरान अज्ञात आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिसके आधार पर टीम द्वारा चंगोराभाटा निवासी लक्ष्मीकांत साहू को पकड़कर पूछताछ की गई. कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार कर लिया.आरोपी की निशानदेही पर चोरी की सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी 4500 रुपए बरामद किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.