हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में फ़िल्म लुका छिपी 2 की शूटिंग हो रही है. जिसमें एक शॉट में विक्की कौशल सारा अली खान को बाइक पर घुमा रहे हैं. अब इस गाड़ी के नंबर के इस्तेमाल करने को लेकर गाड़ी मालिक ने अपत्ति जताई है. सीन में इस्तेमाल की गई गाड़ी में जो नंबर दर्ज है, वो एक एक्टिवा गाड़ी का नंबर है. गाड़ी मालिक का कहना है कि वायरल फोटोज के जरिए उन्हें इस बात की जानकारी मिली है कि मेरी गाड़ी नंबर पर कोई दूसरा व्यक्ति बाइक चला रहा है. 

दरअसल बाणगंगा निवासी युवक के स्कूटर का नंबर बाइक पर लगाकर इंदौर शहर की सड़कों पर इस समय सारा अली खान और विक्की कौशल की आने वाली एक फ़िल्म की शूटिंग चल रही है. जिसमें विक्की कौशल गाड़ी चलाते नज़र आ रहे हैं. गाड़ी मालिक का कहना है कि मुझसे पूछे बगैर ही बाइक पर नम्बर का इस्तेमाल किया गया है. रविवार सुबह राजवाड़ा और जवाहर मार्ग क्षेत्र में फिल्म की शूटिंग के दौरान सारा को पीछे बिठाकर विक्की जो बाइक चला रहे थे, उसका नंबर एमपी-09 यूएल 4872 बताया गया है. मामले में जब पड़ताल की तो यह बाणगंगा इलाके के सुंदर नगर निवासी जय सिंह यादव की स्कूटर (एक्टिवा) का निकला.

इंदौर में लुका छुपी 2 की शूटिंग: अभिनेत्री सारा अली खान बोलीं- आपके इंदौर में बहुत ठंड है, आज विक्की कौशल भी पहुंचेंगे, इन जगहों पर होगी फिल्म की शूटिंग

जयसिंह यादव ने बताया कि एमपी-09 यूएल 4872 उनकी ही स्कूटर का नंबर है. ये गाड़ी उन्होंने एरोड्रम स्थित शोरूम से 25 मई 2018 को खरीदी थी. यादव को जब फिल्मवालों द्वारा की गई नंबर की इस ‘हेराफेरी का पता चला तो वे भी चौंक गए. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता. मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. फिल्म वालों ने कैसे मेरी स्कूटर का नंबर बाइक पर लगाया. उस गाड़ी से कुछ घटना-दुर्घटना हो गई, तो कौन जिम्मेदार होगा. फसूंगा तो मैं ही.

Vicku And Kaif Wedding: शादी के बाद विक्की कौशल और कैटरीना का पहला Instagram पोस्ट, खूबसूरत तस्वीरों के साथ लिखा प्यारा मैसेज

इस मामले में इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि नियम यह है कि एक ही गाड़ी के दो नंबर नहीं हो सकते हैं. ये अपराध है. पूर्व में सामने आया है कि जब एक ही नंबर की दो गाड़ियां थीं तो उनमें से एक रजिस्टर्ड थी. वहीं दूसरी चोरी की थी. गाड़ी के मालिक के द्वारा आपत्ति दर्ज कराने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus