एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म के प्रमोशन के लिए विक्की कौशल (Vicky Kaushal) हाल ही में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे, जहां उन्होंने येलो टैक्सी की सवारी की है. जिसका वीडियो एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
शेयर किए गए वीडियो में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) येलो टैक्सी में बैठकर दर्शकों से फिल्म देखने के लिए बंगाली में बात करते नजर आ रहे हैं. कोलकाता यात्रा के दौरान विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने रसगुल्ला खाया और जेआईएस यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ मस्ती करते दिखे. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘आनन्द के शहर’ (सिटी ऑफ जॉय) से एक संदेश! ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में आ रही है.”
Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) कहते नजर आए, “नमस्कार कोलकाता, मेरी फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में आ रही है. आप परिवार और दोस्तों के साथ मेरी फिल्म देखने जरूर आइएगा. इस बार वेलेंटाइन नहीं, छावा दिवस मनाइए.” इसके अलावा वो ‘अमी तोमाके भालोबाशी’ भी कहते नजर आए हैं.
बता दें कि कोलकाता जाने से पहले विक्की कौशल (Vicky Kaushal) गुरुवार को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर स्थित बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक घृष्णेश्वर मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए महादेव का आशीर्वाद लिया था. सामने आई तस्वीरों और वीडियोज में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) मंदिर के पुजारियों के मार्गदर्शन में पूजा-पाठ करते नजर आए.
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज और रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई की भूमिका में नजर आएंगी. ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक