रामेश्वर मरकाम, धमतरी. बैंक कैश वैन और ट्रक में जोरदार भिड़त हुई. भिडंत इतनी जोरदार थी कि 2 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वही 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना कुरुद इलाके की बताई जा रही है. मृतक का नाम जगदीश प्रसाद और नन्द किशोर है.
बताया जा रहा है कि घटना के समय एक्सिस बैंक का यह कैश वैन धमतरी से पैसे लेकर राजिम की ओर जा रहा था. तभी एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक से इस वैन की भिडंत हो गई. यह भिड़ंत इतनी जोरदार थी, कि वैन के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया. सूत्रों की माने तो घटना के समय वैन में लगभग 20 से 25 लाख रूपये थे.
वही घटना के बाद पुलिस ने वेन को अपनी सुरक्षा में ले लिया है साथ ही पंचनामा कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.