मध्यप्रदेश में जनसमस्याओं के निराकरण के लिए शुरू की गई जनसुनवाई में लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्हें बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, उसके बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। मंगलवार को कलेक्टोरेट में जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जहां सैकड़ों लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचते है। लेकिन जब यहां पर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं होती तो वे फिर निराश होकर गलत कदम उठाने को मजबूर हो जाते है। ऐसा ही मामला प्रदेश के राजगढ़ और विदिशा जिले से सामने आया है। जहां अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे एक दिव्यांग व्यक्ति और एक महिला ने सुनवाई नहीं होने पर कुछ ऐसा करने की कोशिश की, जिससे लोगों के होश उड़ गए।
राजगढ़ में दबंगों से परेशान दिव्यांग चढ़ा पानी की टंकी पर
राजगढ़। राजगढ़ में जनसुनवाई में अपनी समस्या को लेकर पहुंचे दिव्यांग व्यक्ति की सुनवाई नहीं होने पर परेशान होकर वह पानी की टंकी पर चढ़ गया। बताया जा रहा कहीं सालों से दिव्यांग अपनी परेशानी को लेकर कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रहा है। लेकिन अभी तक उसकी समस्या का कोई निराकरण नहीं हो पाया है। दिव्यांग युवक कहना उसकी जमीन पर सालों से दबंगों ने कब्जा किया हुआ है।
उसने कई जगह शिकायत की लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे आहत होकर दिव्यांग कलेक्टर कार्यालय के पास बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया और टंकी पर चढ़कर फांसी लगाने की कोशिश करने लगा। ऐसा नजारा देख लोगों के होश उड़ गए। पानी की टंकी पर चढ़ा युवक दिलीप सिंह मालवीय लसुल्डीया का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंची राजगढ़ पुलिस ने युवक को टंकी से नीचे उतारा।
पालतू बिल्ली का अपहरण! पैसे नहीं देने पर इंग्लिश कैट और पर्स ले गए किन्नर, थाने में शिकायत
विदिशा में महिला ने केरोसिन डालकर आग लगाने का किया प्रयास
संदीप शर्मा, विदिशा। इधर विदिशा में आज मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान एक महिला ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगाने का प्रयास किया। महिला वैजयंती बाई प्रजापति का कहना है कि कुछ महीने पहले उनके बेटे की मुख्य बाजार में पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन उनके परिजन आज भी लगातार उन्हें धमकी दे रहे हैं। कोतवाली पुलिस में धमकियों को लेकर आवेदन भी दिया गया था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। वैजयंती ने बताया कि करीब 1 महीने इसी डर से वह कहीं और रही। लेकिन जब वह वापस आए तो उसी मोहल्ले में रहने वाले आरोपियों के पिता रिश्तेदार और अन्य लोग कोर्ट में उनकी गवाही आरोपियों के पक्ष में देने के लिए दबाव बना रहे हैं। महिला ने बताया कि उसका बेटा ही घर चलाता था। उसके जाने के बाद आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर महिला कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंची थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक