Victory Electric Vehicles IPO: विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स कंपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और कमर्शियल गाड़ियां बनाती है. आज NSE SME पर काफी डिस्काउंट (Victory Electric Vehicles IPO) पर लिस्ट हुई. इसके आईपीओ को भी निवेशक से ठंडा रिस्पॉन्स मिला था, जिसमें कोई भी रिजर्व कैटेगरी पूरी तरह से सब्सक्राइब नहीं हुई थी.

 IPO Latest News Update: IPO में शेयर 41 रुपए की कीमत पर जारी किए गए थे. आज वे NSE SME पर 34.45 रुपए पर लिस्ट हुए, जिसका मतलब है कि IPO इन्वेस्टर्स को न सिर्फ लिस्टिंग गेन (Victory Electric Vehicles IPO)नहीं मिला, बल्कि लिस्टिंग के समय उनकी पूंजी में 15.98 प्रतिशत की गिरावट भी आई.

Victory Electric Vehicles IPO Update News

Victory Electric Vehicles IPO: IPO इन्वेस्टर्स के लिए झटका तब और बढ़ गया जब शेयर की कीमत और गिर गई. यह 32.75 रुपए पर लोअर सर्किट (Victory Electric Vehicles IPO) पर पहुंच गया, जिसका मतलब है कि IPO इन्वेस्टर्स को अब 20.12% का नुकसान हो रहा है.

 IPO से मिले पैसे का इस्तेमाल कैसे किया जाएगा?- Victory Electric Vehicles IPO

 IPO Latest News Update: विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का ₹35 करोड़ का IPO 7-9 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. IPO को इन्वेस्टर्स से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला और यह कुल मिलाकर सिर्फ 0.95 गुना सब्सक्राइब हुआ.

Victory Electric Vehicles IPO: नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) का हिस्सा 0.91 गुना सब्सक्राइब हुआ, और रिटेल इन्वेस्टर्स (Victory Electric Vehicles IPO) का रिज़र्व हिस्सा 0.99 गुना सब्सक्राइब हुआ.

Victory Electric Vehicles IPO Latest Update 

IPO में ₹5 फेस वैल्यू के 84.30 लाख नए शेयर जारी किए गए. इन शेयरों से जुटाए गए फंड में से, ₹5 करोड़ कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए, ₹18 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए, और बाकी रकम सामान्य (Victory Electric Vehicles IPO) कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल की जाएगी.

विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बारे में- Victory Electric Vehicles IPO

 IPO Latest Update News: अक्टूबर 2018 में स्थापित, विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इंटरनेशनल लिमिटेड इलेक्ट्रिक वाहनों के डिज़ाइन, मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन में लगी हुई है. इसके पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और कमर्शियल गाड़ियां शामिल हैं. यह कंपनी ई-रिक्शा, ई-कार्गो/लोडर रिक्शा, स्कूटर और इसी तरह के अन्य वाहन बनाती है.

इसके प्रोडक्ट्स न सिर्फ भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बेचे जाते हैं. कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ की बात करें तो, इसने FY 2023 में ₹79 लाख का नेट प्रॉफिट कमाया, जो FY 2024 में बढ़कर ₹4.89 करोड़ हो गया और FY 2025 में और बढ़कर ₹5.17 करोड़ हो गया.

Victory Electric Vehicles IPO: हालांकि, इस दौरान कंपनी की कुल इनकम में उतार-चढ़ाव आया, जो FY 2023 में ₹52.14 करोड़ से घटकर FY 2024 में ₹48.76 करोड़ हो गई, और फिर FY 2025 में बढ़कर ₹51.06 करोड़ हो गई.

मौजूदा फाइनेंशियल ईयर 2026 में, कंपनी ने पहले ही छमाही (अप्रैल-सितंबर 2025) में ₹1.62 करोड़ का नेट प्रॉफिट और ₹16.90 करोड़ की कुल इनकम हासिल कर ली है. सितंबर 2025 के आखिर तक, कंपनी पर कुल ₹4.85 करोड़ का कर्ज़ था, जबकि उसका रिज़र्व और सरप्लस ₹8.67 करोड़ था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H