संदीप ठाकुर, लोरमी(मुंगेली)। जंगलों में जंगली जानवर सुरक्षित नहीं है. जंगलों में बाहरी लोगों की घुसपैठ इस कदर बढ़ते जा रही है कि वहां अब जानवरों के लिए खाना-पानी का संकट आते जा रहा है. नतीजा ये है कि कहीं से हाथी निकल रहा, कहीं तेंदुआ, कहीं से बाघ दिखाई पड़ने की खबर आती है तो कहीं सांभर और हिरण. और इन सबके बीच भालू का बस्तियों तक पहुँचना तो जैसे आम ही हो गया है.

इस आम खबर के बीच खबर मुंगेली जिले के लोरमी से आई. जहां पता चला के अचानकमार टाईगर रिजर्व के जंगल से खाने की तलाश में भालू लोरमी के चोरहागांव में घुस आया है. मुख्यमार्ग से खेतों की ओर जाते और फिर उसे दौड़ाते लोगों की भीड़ का वीडियो में आ गया. इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि दरअसल हमने जंगली जानवरों की हालत क्या कर दी है? भालू हो या कोई अन्य वन्य प्राणी उनकी स्थिति यही है. लेकिन जिम्मेदार लोगों की स्थिति शायद इससे भी बुरी है. सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई. लेकिन विभाग के अधिकारियों गांव पहुँचना जरूरी नहीं समझा. अब इस खबर के बाद कोई पहुँच जाए तो अलग बात है. फिलहाल वीडियो देखिए…आनंद कम लीजिएगा सोचिएगा ज्यादा ये स्थिति क्यों और जिम्मेदार कौन?
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=TL8EvFIXUOk[/embedyt]