रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. क्योंकि रायपुर की बेटी झारखंड के सीएम की बहू बनने जा रही है. झारखंड सीएम हाउस से बारात रायपुर पहुँच चुकी है. सीएम रघुवर दास अपने बेटे ललित और तकरीबन 100 बारातियों के साथ हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस से रायपुर पहुँचे. रायपुर में इस वक्त बारात वीआईपी चौक स्थित होटल इंटरनेशनल क्लॉर्क में रुकी हुई है. यही से देर शाम बारात एयरपोर्ट रोड स्थित स्लिवर स्प्रींग विवाह स्थल के लिए रवाना होगी.
लल्लूराम डॉट कॉम की लाडली पीहू के साथ आज है शादी
राजधानी रायपुर की जिस बेटी पूर्णिमा साहू के साथ रघुवर दास के बेटे ललित की शादी होने जा रही है वो पूर्णिमा लल्लूराम डॉट कॉम की लाडली रही है. मतलब तकरीबन डेढ़ साल तक पूर्णिमा साहू लल्लूराम डॉट कॉम वेब न्यूज पोर्टल में बतौर एसाइनमेंट हेड के तौर पर काम करती रही हैं. पूर्णिमा रायपुर में ही टिकरापरा क्षेत्र में ब्रम्हपुरी की रहने वाली हैं. साधारण परिवार की पूर्णिमा जिसे प्यार से परिवार वाले पीहू कहते हैं आज झारखंड सीएम की बहू बन जाएंगी.
छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं झारखंड के सीएम रघुवर दास
आपको यह भी बता दे कि जिस परिवार में पूर्णिमा बहू बनकर जा रही है वो परिवार छत्तीसगढ़ के ही मूल निवासी हैं. मतलब झारखंड के सीएम रघुवर दास का पैतृक गांव राजनांदगांव जिले में हैं. रघुवर दास के अधिकतर रिश्तेदार रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में रहते हैं. उनका आत्मीय लगाव आज भी छत्तीसगढ़ से उतना ही जितना झारखंड से है.
छत्तीसगढ़ी रीति-रिवाज से होगी शादी
रघुवर दास के बेटे ललित दास की शादी छत्तीसगढ़ी रीति-रिवाज से होगी. विवाह के हर रिवाज में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक दिख रही है और शादी के दौरान भी दिखेगी. जब झारखंड सीएम हाउस से रायपुर के लिए बारात निकली तो छत्तीसगढ़ी रीति-रिवाज के साथ ही निकली. छत्तीसगढ़ी गीतों पर रघुवर दास अपनी पत्नी और बेटे के साथ जमकर थिरकते हुए नजर आएं.
देखिए वीडियो… जब झारखंड से बारात निकली
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=f061agvceNk[/embedyt]