संदीप ठाकुर, लोरमी(मुंगेली)। मुंगेली जिले के लोरमी विधानसभा में ग्राम पंचायत डूमरहा में गाव वालों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. ग्रामीण गांव में मूल-भूत सुविधाओं की कमी को लेकर खासे नाराज है. इसकी शिकायत लगातार की गई लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. ग्रमीणों का आरोप है गांव में सड़क बदहाल है, शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है. पीएम आवास में गड़बड़ी हुई है. सरपंच और सचिव के खिलाफ ढेरों शिकायत लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. फिलहाल ग्रमीणों को मनाने के लिए अधिकारी जुटे हुए हैं लेकिन खबर लिखे जाने तक गांव वाले माने नहीं थे. जनपद पंचायत सीईओ चित्रकांत ठाकुर मौके पर पहुँचे हुए और ग्रमीणों की मांग को पूरा करने का आश्वासन दे रहे हैं. फिलहाल स्थिति विवाद की बनी हुई है. क्योंकि ग्रामीण नाराज है और नारेजाबी कर रहे हैं.

आपको बता दे कि लोरमी विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर लोकसभा सीट का हिस्सा है. लोरमी जेसीसीजे विधायक धर्मजीत सिंह है. वहीं बिलासपु सीट पर 23 साल से भाजपा के सांसद हैं.