भिलाई। भिलाई नगर से भाजपा प्रत्याशी और मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय मतदान की धीमें गति को लेकर भारी नाराज हो गए.  मंत्री को मतदान करने के लिए भीड़ नहीं होने के बावजूद डेढ़ घंटे तक पत्नी के साथ लाइन खड़ा रहना पड़ा. इससे परेशान मंत्री ने पीठासीन अधिकारी के समक्ष अपनी जमकर नाराजगी जाहिर की. मंत्री ने तत्काल मतदान केन्द्र से ही जिला निर्वाचन अधिकारी से फोन पर शिकायत की.  दरअसल प्रेमप्रकाश पाण्डेय सेक्टर-9 के मतदान केन्द्र क्रमांक-65 में डालने पहुँचे. प्रेम प्रकाश पाण्डेय 8.45 मिनट अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुँचे. लेकिन काफी देर तक खड़े रहने के बाद मंत्री मतदान कर पाए. धीमी गति से मदतान होने से मंत्री नाराज भी हुए हैं. उन्होंने पीठासीन अधिकारी को इसे लेकर नाराजगी भी जाहिर की.

देखिए वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=IsWmyjFf9yw[/embedyt]

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=VfL-3d_H-bU[/embedyt]