अखिल मानिकपुरी, बिलाईगढ़। सोशल मीडिया में किसानों से पैसे लेना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में किसानों से सहकारी समिति में पदस्थ एक व्यक्ति द्वारा पैसे लेते नजर आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि कर्मचारी जो धान बीज और खाद देने के नाम पर किसानों से अवैध वसूली कर रहा है.

मामला बिलाईगढ़ प्राथमिक कृषि साखा सहकारी समिति 1420 सोसाइटी का है. बताया जा रहा है कि कम्प्यूटर ऑपरेट अमूत देवांगन के व्दारा किसानों से धान बीज एवं खाद देने के नाम पर 2 दो सौ से 3 सौ रुपये तक अवैध वसूली की जा रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.वीडियो में एक व्यक्ति किसानों से पैसे लेकर अपनी जेब में रखते नजर आ रहा है. यह वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा बनाया गया है.

पीड़ित किसानों ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया कि कम्प्यूटर ऑपरेटर अमूत लाल देवांगन किसानों से अवैध वसूली कर रहा है और पैसा नहीं देने पर उन्हें बीज, खाद नहीं दिया जाता है. ऐसे किसानों को आज-कल कहकर सोसाइटी के चक्कर लगवाया जा रहा है. जिससे परेशान होकर किसान रिश्वत देने के लिए मजबूर हैं.

इधर इस मामले में जिस कम्प्यूटर ऑपरेटर पर अवैध वसूली का आरोप लग रहा है, जब हम सच्चाई जानने के लिए उससे संपर्क करने की कोशिश किये तो उसका फोन नंबर बंद मिला. वहीं शाखा प्रबंधक टिका राम साहू का कहना है कि किसानों ने जो आरोप लगाया है वो गलत है और किसानों से जो पैसा लिया जा रहा है,वह धान खाद की रसीद के लिए लिया जा रहा है, वो हर किसानों से लिये जाता है.

देखिये वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=lvN4KEgwEMI[/embedyt]