संतोष गुप्ता,जशपुर. जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में शत-प्रतिशत मतदान के लिए बाइक जागरुकता रैली का आयोजन किया गया. स्वीप कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिले के एक छोर से दूसरे छोर तक शंख से इब नदी तक जश प्रण बाइक रैली निकाली गई. बाइक रैली को शहीद वनमाली की धर्मपत्नी जितेश्वरी यादव ने हरी झंडी दिखाई. जिसमें झारखण्ड सीमा से शंख से 300 बाइक सवारों का दल जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में एसपी ने बाइक चलाते हुए दल का नेतृत्व किया एवं दल का उत्साह बढ़ाया. बाइक चालकों के साथ सीईओ जिला पंचायत कुलदीप शर्मा भी शंख से रणजीता स्टेडियम जशपुर पहुंचे.झारखंड सीमा से ओडिशा सीमा लवाक़ेरा तक 113 किलोमीटर तक मतदाता जागरूकता बाइक रैली में यातायात के सभी सुरक्षा मानकों के साथ निकाली गई.

बाइक चालकों ने रणजीता स्टेडियम में 20.11.18 LETS VOTE की आकृति बनाई

बाइक रैली में शामिल सभी बाइक चालक रणजीता स्टेडियम में एकत्र होकर 20.11.18 LETS VOTE की आकृति बनाई जिसमें 300 से अधिक बाइक सवार शामिल हुए। रणजीता स्टेडियम में सभी बाइक सवार को जिला पंचायत सीईओ कुलदीप शर्मा ने शपथ दिलाई।रणजीता स्टेडियम से यह दल चाँपाटोली पतराटोली (दुलदुला) कुनकुरी सिंगिबहार तपकरा होकर लवाकेरा तक गया जहाँ मतदान की शपथ कराई गई।

शहीद की पत्नी ने किया मतदान का आग्रह

धौरासांड के शहीद वनमाली यादव की पत्नी जितेश्वरी यादव ने बलिदानों के सम्मान के लिए अवश्य मतदान का आग्रह जशपुर जिले के मतदाताओं से किया है. उन्होंने आग्रह किया कि सीमा रेखा की प्रतीक शंख नदी से दूसरी सीमा ईब नदी तक मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है. यह भूमि वीर जवानों की है जिन्होंने अपनी शहादत देकर देश की सेवा की है तो क्या आप सभी अपने देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपना मतदान नहीं कर सकते है. यही अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने आग्रह किया कि आओ साथियों हम भी राष्ट्र के प्रति अपने योगदान को रेखांकित करें ,20 नवम्बर को स्वयं मतदान करने की अपील किया.

देखें वीडियो..

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=utOnt262IgA[/embedyt]