औरैया. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में ऑटो रिक्शा में 27 लोग सवार होने के मामले के बाद अब बाइक पर सात लोग सवार होने का मामला सामने आया है. घटना औरैया जिले की बताई गई है, जहां सात बच्चों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को पुलिस ने रोका. उस व्यक्ति ने बताया कि वह बच्चों को आइसक्रीम खिलाने के लिए जा रहा था. उसके पास बाइक के अलावा कोई दूसरा वाहन नहीं है. युवक ने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ था. पुलिस ने व्यक्ति का चालान काटा और ऐसी गलती न दोहराने की सख्त हिदायत भी दी.

बता दें कि बाइक पर सिर्फ दो लोगों को ही बैठने की इजाजत है. बाइक चलाने वाला और बैठने वाले दोनों को हेलमेट लगाना अनिवार्य है. ऐसा नहीं होने पर पुलिस बाइक का चालान काट सकती है. जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसे देखने पर पता चला है कि दो छोटे बच्चे बाइक सवार के आगे बैठे थे. जबकि चार बच्चे उसके पीछे बैठे थे. बच्चों की उम्र 2 से सात साल बताई जा रही है. हालांकि पुलिस की तरफ से यह नहीं बताया गया कि बच्चों की उम्र कितनी थी.

इसे भी पढ़ें – Video : एक ऑटो में 27 सवारी, गिनती कर दंग रह गई पुलिस, गाड़ी सीज

इससे पहले अभी हाल में ही फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस ने एक ऑटो रोका था. ललौली चौराहे पर ऑटो को तेज रफ्तार की वजह से पुलिस ने रोका था. पुलिस जब ऑटो में सवार लोगों की गिनती की तो पता चला उसमें 27 लोग सवार हैं. ऑटो में सवार लोगों ने बताया कि वे नमाज पढ़कर घर जा रहे हैं. पुलिस ने क्षमता से अधिक सवारी बैठाने की वजह से ऑटो का चालान काट दिया था.