वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर। हितग्राहियों को राशन के बदले रुपये देने के मामले में खाद्य विभाग ने मगरपारा में स्थित जय महालक्ष्मी महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित दुकान को निलंबित कर दिया है। हितग्राही के चावल के बदले पैसे देते हुए एक वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य विभाग ने संबंधित उचित मूल्य दुकान पर कार्रवाई की है। मामले में जवाब संतोषजनक न होने पर दुकान को निलंबित कर दिया गया है।

शहर के वार्ड क्रमांक 23 मदर टेरेसा नगर, मगरपारा में जय महालक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान पर चावल के बदले पैसे देने का वीडियो बीते दिनों वायरल हुआ था। खाद्य विभाग ने इस वीडियो व शिकायत की जांच 7 जून को की थी। जांच में अनियमितता पाए जाने पर दुकान के अध्यक्ष, सचिव और विक्रेता ऋषि उपाध्याय को कारण बताओ नोटिस 16 जून को जारी किया गया था। हालांकि संबंधित संचालक द्वारा जवाब प्रस्तुत किया गया, लेकिन वह संतोषजनक नहीं पाया गया। इसके बाद सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत उक्त दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

खाद्य अधिकारी अमृत कुजूर ने जानकारी दी है कि जल्द ही क्षेत्र में दूसरी दुकान खोलकर राशन कार्डधारियों को राशन वितरण की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। साथ ही उक्त उचित मूल्य दुकान को आदर्श प्राथमिक उपभोक्ता भंडार में संलग्न कर दिया गया है।