हेमंत शर्मा, इंदौर। जाने-माने हेयर स्टायलिस्ट जावेद हबीब का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देशभर से उसके खिलाफ विरोध के स्वर उठने लगे हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के बीजेपी विधायक ने अपना वीडियो जारी कर उसका सैलून सहित ट्रेनिंग सेंटर बंद कराने का अल्टीमेटम दिया है, अन्यथा की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है।

Read More : शिक्षा विभाग की लापरवाही: MP एजुकेशन पोर्टल में इस स्कूल का डाइस कोड नहीं, रिकॉर्ड से बच्चे गायब, छात्रों को नहीं मिल रहा मध्याह्न भोजन और छात्रवृत्ति का लाभ 

इस मामले में मध्यप्रदेश इंदौर के बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने जावेद हबीब के नाम से चल रही सैलून सहित सभी टे्रनिंग सेंटर को बंद कराने कहा है। उन्होंने इंदौर में सोशल मीडिया पर अपना बयान वाला वीडियो जारी कर उक्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।

Read More : कोरोना का असरः प्रदेश में बड़े आयोजनों पर लगी रोक, ग्वालियर में ‘व्यापार मेला’ और भोपाल में ‘भोजपाल मेला’ रद्द, इंदौर में प्रशासन सख्त

बता दें कि जाने-माने हेयर स्टायलिस्ट जावेद हबीब का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वे महिला का बाल कटने के दौरान सिर पर थूकते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में उसके खिलाफ विरोध हो रहा है।

कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा का ट्वीट….

22 अप्रैल 2019 को भाजपा में शामिल होने वाले मशहूर हेयर स्टायलिस्ट जावेद हबीब के इंदौर के सभी सेंटर को बंद कराने की धमकी दी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के भाजपाई विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय ने। सेंटर तो बंद करना पड़ेंगे ही क्योंकि विधायक का गुस्सा खराब है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus