लखनऊ। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देने पहुँच हुए हैं. चौंकिए मत मिलकर नहीं बल्कि उनके क्षेत्र में जाकर प्रचार करके. दरअसल भूपेश बघेल ने बीते सप्ताह भर से उत्तप्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने एक के बाद एक लगातार चुनावी सभाएं कर रहे हैं, जनसंपर्क कर रहे हैं. इस दौरान वे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना भी साध रहे हैं.

ऐसी एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि मैं योगी आदित्यनाथ को बधाई देने उत्तप्रदेश आया हूँ.  क्योंकि योगी आदित्यनाथ जहाँ भी जिस पार्टी के बड़े नेता के नामांकन में जाते हैं वहाँ उनकी पार्टी हार जाती है. जैसे कर्नाटक में येदुरप्पा के नामांकन में गए वहाँ बीजेपी हार गई. छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के नामांकन में गए वहाँ बीजेपी हार गई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नामांकन में बनारस गए अब यूपी से लेकर पूरे हिंदुस्तान में भाजपा हारने वाली है.
देखिए वीडियो