बीडी शर्मा, दमोह। लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह लोधी आज पीसीसी चीफ के साथ नामांकन फार्म जमा करने पहुंचे थे। इससे पहले उन्होंने एक जनसभा की जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वोट अपील की गई। इस दौरान तरवर सिंह लोधी भावुक होकर रोने लगे। उन्हें रोता हुआ देखकर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गले से लगाया और उनके आंसू पोंछते हुए सहानुभूति दी।
Harda Bus Accident: यात्री बस अनियंत्रित होकर खेत में पलटी, 5 घायल, अस्पताल में इलाज जारी
पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा एवं मोदी की गारंटियों पर सवाल उठाए और बीते 10 सालों में देश में विकास न करने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। इस दौरान उन्होंने मंच से भाजपा से पांच सवाल भी पूछे हैं। साथ ही जनता से कहा है कि जब भी भाजपा उनके पास आए तो वह यही पांच सवाल उनके समक्ष रखें। इस दौरान टिकाऊ-बिकाऊ, लोधी-लोभी का मुद्दा भी उठा। कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी तरवर लोधी को टिकाऊ एवं लोधी नेता बताया वहीं भाजपा प्रत्याशी को बिकाऊ और लोभी प्रत्याशी कहा।
कांग्रेस के प्रदेश मीडिया अध्यक्ष व पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह के खून में मिलावट का उदाहरण देते हुए कहा कि 2018 विधानसभा चुनाव में यह कांग्रेस से विधायक के रूप में चुनकर आए थे। लेकिन चंद पैसों की खातिर बिक गए और भाजपा में पहुंच गए ऐसे बिकाऊ प्रत्याशी को भाजपा ने टिकट दिया है।
आंगनबाड़ी सहायिका को पहले ही कर दिया रिटायर: कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार, जानिए क्या है मामला
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नेताओं के दौरे जारी है। बीजेपी से लेकर कांग्रेस के दिग्गज लोकसभा क्षेत्रों का तूफानी दौरा कर रहे हैं। वहीं प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल करने का सिलसिला भी जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक