अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा (कटनी): कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम गूडा में आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर पदस्थ महिला को रिटायरमेंट आयु से पहले ही रिटायर कर दिया गया। महिला का नाम ममता बर्मन बताया जा रहा है। पीड़ित महिला ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है।

महिला ने बताया कि उनकी उम्र अभी 46 वर्ष है। उनके आधार कार्ड पर जन्मतिथि 1978 है। दो साल पूर्व विभाग से आए युवक ने डरा धमका कर उम्र के पहले रिटायरमेंट के कागज में दस्तखत करवा लिया। साथ ही धमकी दी की अगर हस्ताक्षर नहीं करोगी तो तीन लाख की रिकवरी जमा करनी होगी।

हरदा विस्फोट मामला: पटाखा फैक्ट्री मालिक की संपत्ति की होगी नीलामी, 14 लोगों ने दिया आवेदन

कलेक्टर से की गई कार्रवाई की मांग

महिला ने कहा कि डर के कारण वह कुछ नहीं कर पाई और विभाग ने रिटायर करवा दिया। मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की गई हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। ग्राम पंचायत सरपंच संकेत लोनी ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों की लापरवाही मामले में कलेक्टर अवि प्रसाद से कार्रवाई की मांग की गई है।

घूसखोर अधिकारी गिरफ्तारः इस एवज में मांगे थे 10 हजार, 3 हजार रिश्वत लेते लोकायुक्त ने दबोचा

अधिकारी ने कहा-कोई लापरवाही नहीं हुई

परियोजना अधिकारी आरती यादव ने बताया की महिला पढ़ी लिखी नहीं है। मेडिकल बोर्ड के दस्तावेज में उम्र के आधार पर शहायिका को रिटायर किया गया हैं। किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://chat.whatsapp.com/JTpgidSdJGF3D9mrhPUpIY