नोयडा। उत्तप्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद नाराज़ चल रहे हैं. खास तौर पर नोयडा इलाके में सर्वाधिक मामले सामने आए हैं. गौतमबुद्ध नगर इलाके में ही 33 केस सामने आए हैं. इसी को लेकर आज योगी का गुस्सा अधिकारियों पर फूट पड़ा. सीएम योगी ने समीक्षा बैठक के दौरान सबके सामने कलेक्टर बीएन सिंह को जमकर फटकार लगा दी. यही नहीं उन्होंने सीएमओ अनुराग भार्गव को भी चुप करा दिया.
दरअसल योगी आदित्यनाथ कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे थे. बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों से जवाब मांगा. लेकिन अधिकारियों के जवाब से सीएम संतुष्ट नहीं हुए. उन्होंने जिला प्रशासन की बदइंतजामी पर जमकर नाराजगी जाहिर की. सीएम योगी इतने नाराज हुए कि उन्होंने कलेक्टर को यहाँ तक कह दिया – बकवास मत करिए.
बैठक में नोएडा के अफसरों की कोरोना को लेकर लापरवाही उजागर हुई. सबसे अधिक कोरोना संक्रमित सीजफायर कंपनी में काम करने वाले हैं. कंपनी पर केस दर्ज किया गया है. लेकिन, अभी कंपनी के सभी कर्मियों की रिपोर्ट तक नहीं आई है. वहीं कंट्रोल रूम भी सही से काम नहीं करता पाया गया. सीएमओ ने पक्ष रखने की कोशिश की तो सीएम योगी ने उन्हें चुप रहने की हिदायत दी. कहा- दो महीने से क्या हो रहा था?
कलेक्टर ने मांगी तीन महीने की छुट्टी
सीएम की फटकार सुनते ही कलेक्टर ने तीन महीने की छुट्टी मांग ली. उन्होंने कहा कि मैं नोयडा इलाके में काम नहीं करना चाहता. उन्होंने यह भी कहा कि वे तीन साल से नोयडा में काम कर रहे हैं. 18-18 घंटे तक काम किया हूँ. अभी मुझे छुट्टी दे दीजिए.