रायपुर। कोरोना वायरस का विश्व के लिए एक बड़ी चुनौती के रुप में सामने आया है. भारत में भी अब तक 33 व्यक्ति पॉजीटिव पाए गए हैं. वहीं देश भर में 29 हजार लोगों को संदिग्ध के रुप में चिन्हित किये गए हैं, जिन्हें निगरानी में रखा गया है.

विश्व भर के वैज्ञानिक कोरोना वायरस का तोड़ खोजने में लगे हुए हैं. जब तक इस वायरस को मिटाने वाली दवाईयां नहीं खोज ली जाती तब तक इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से हमें केवल सावधानियां ही बचा सकती है. इन सावधानियों से न सिर्फ आप कोरोना से बच सकते हैं बल्कि अन्य संक्रमित बीमारियों से भी अपना बचाव कर सकते हैं.

यह बीमारी कैसे फैलती है और कैसे इससे बचा जा सकता है, यह जानने के लिए आप इन दो वीडियो को बड़े गौर से देखिये. ये दोनों वीडियो में इसे अच्छे से दिखाया और समझाया गया है. जिसे देख और समझकर आप कोरोना समेत तमाम संक्रमित बीमारियों से बच सकते हैं.

पहला वीडियो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की संचालक और IAS अधिकारी प्रियंका शुक्ला ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है. यह वीडियो साउदी अरेबिया के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किया है. जो कि अब सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है. प्रियंका शुक्ला ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, “क्या आप को पता है कि अच्छे से हाथ धोना विभिन्न रोगों से बचने के लिए कितना आवश्यक है? यदि नहीं…तो ये वीडियो अवश्य देखें – और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक इसे पहुँचाएँ!”

वहीं दूसरा वीडियो डब्ल्यूएचओ (WHO) का है. इस वीडियो में भी कोरोना वायरस कैसे फैलता है? कोरोना वायरस की उम्र क्या है? और क्या इससे बचा जा सकता है? जैसे सवालों के जवाब दिया गया है. आप स्वयं यह वीडियो देखें और अपने परिवार व दोस्तों को भी भेजें, ताकि कोरोना को हराने में कामयाबी मिल सके.

देखिये वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=R1fT65PZO7w[/embedyt]