पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा- इंद्रावती नदी के पार आज गनतंत्र पर गणतंत्र की जीत हुई. जिले के एसपी जवानों के साथ नदी पार पहुंचकर तिरंगा फहराया. ऐसा कर जवानों ने नक्सलियों को करारा जवाब दिया. पहले यहां तिरंगे की जगह लाल झंडा फहराया जाता था. हफ्तेभर पहले ही इस इलाके में नक्सलियों ने बस में आगजनी कर दहशत फैलाई थी.
दरअसल दंतेवाड़ा जिले के इन्द्रावती नदी के पार बसा वह लिब्रटेड जोन जो गणतंत्र की नहीं गनतंत्र की दम पर आदिवासी जनतंत्र पर आज़ादी के बाद से अब तक हुकूमत चलाता आ रहा है. जहां तिरंगा की जगह लाल झंडा अब तक फहराया जाता रहा है. मगर इस बार दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इसी इन्द्रावती के तट पर बसे छिंदनार घाट पर 70 वां गणतंत्र दिवस का तिरंगा फहराने नदी को पार कर जवानों के साथ पहुंचे थे. क्योकि जल्द ही इस इन्द्रावती नदी पर एक पुल का निर्माण शुरू होने वाला है.
देखिये वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=-fukvWUkJ_I[/embedyt]
जिस पुल की मांग नदी के पार बसे माढ़ इलाके के 12 से 13 गांवों से लगातार वर्षों से हो रही थी. जल्द जवानों की एक टुकड़ी इन्द्रावती के इस पार बैठाकर नदी पर पुल निर्माण होगा. आज जब दंतेवाड़ा एसपी इसी नदी के पार राष्ट्रगीत के साथ तिरंगा फहराया तो उन नक्सलियों को करारा जवाब भी दिया, जिन्होंने हफ्तेभर पहले ही इस इलाके में बस को आगजनी कर दहशत का खेल खेला था.
पुल की मांग पर नक्सली रोड़ा
दंतेवाड़ा एसपी ने जानकारी दी कि लंबे वक्त से नदी के पार बसे हजारों ग्रामीण इन्द्रावती के इस तट पर पुल की मांग कर रहे थे. मगर नक्सली अब तक लगातार मांग उठाने वाले ग्रामीणों की आवाज दबाने के लिए हत्याओं से परहेज भी नहीं करते. कौरगांव, तुमड़ीगुंडा गांव में लगातार ग्रामीणों को डरा धमकाकर रोक रहे थे. सरपंच की भी हत्या कर दी गई थी. पर अब इसी इन्द्रावती के पार नक्सलियों की ताबूत पर जवानों ने आज तिरंगा लहराकर बता दिया है या तो मुख्यधारा में जुड़ जाओ नहीं तो गोली खाने को तैयार रहो.