एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रैक्टर से कुछ दबंग एक गरीब के घर को तोड़ रहे हैं. वहीं परिवार के लोग ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दबंगों ने ट्रैक्टर नहीं रोका और मकान को गिरा दिया. इस बीच एक बुजुर्ग महिला भी चिल्लाते हुए दबंगों से ट्रैक्टर रोक देने की गुजारिश करती है, लेकिन ऐसा नहीं किया जाता.
यह वीडियो लखीमपुर खीरी जिले के भीरा गांव का है. दबंगों ने एक गरीब मजदूर परिवार का घर ट्रैक्टर से टक्कर मारकर गिरा दिया. लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़ित का आरोप है कि वह सभी से शिकायत कर चुका है. लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई. पहले पुलिस ने दोनों पक्षों का धारा 151 में चालान कर दिया. इस घटना का वीडियो तीसरे दिन वायरल होने पर पुलिस एक्शन में आई. तीन बार तहरीर बदलवाई. तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें – Viral Video : हल्की सी कार टच होने पर भड़की BJP नेत्री, सरेराह की गरीब ई-रिक्शा चालक की बेरहमी से पिटाई, पैसे और मोबाइल भी छीने
दरअसल, भीरा कस्बे में एक मुस्लिम गरीब परिवार एक स्कूल के पड़ोस में अपना घर बनाकर रहता था. बताया जा रहा है कि जिन दबंगों ने मजदूर का घर गिराया, उन्हीं के पूर्वजों ने इनको यहां बचने के लिए जमीन दी थी. क्योंकि अब यह जमीन सड़क पर है और करोड़ों रुपए की है. इसलिए दबंग परिवार यह जमीन कब्जा करना चाहता है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक