एक बुजुर्ग व्यक्ति का बारात में डांस करने वालियों के साथ नाचना और स्टंट के दौरान गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नाच रहे व्यक्ति के गिरने से तुरंत ही मौत हो गई. मृतक के भाई वायरल वीडियो और पूरी घटना की पुष्टि की है. बुजुर्ग व्यक्ति बालाओं के साथ डांस करते-करते अचानक स्टंट मार देता है. स्टंट मारते दौरान गिरने से उसकी मौत हो गई.
पूरा मामला यूपी के देवरिया जिले का है. बता दें कि देवरिया जिले के थाना भटनी के ग्राम चंदौली के 11 जून को मान सिंह के बेटे की बरात बंगरा बाजार पहुंची थी, यहां पर एक तरफ द्वार पूजा चल रही थी तो वहीं दूसरी और कुछ बराती नाश्ता करने में लगे थे, लेकिन दरवाजे पर ही कुछ युवा और अन्य बराती आर्केस्ट्रा पर नाचने में लगे हुए थे. रामनिवास गाड़ी पर चढ़ गए और बार-बार गाड़ी में लोहे की रॉड को पकड़कर डांस करने लगे, तभी एकदम से उनका हाथ छूट गया और वह नीचे जमीन में गिर पड़े. जिससे अफरा-तफरी मच गई.
इसे भी पढ़ें – नई नवेली दुल्हन को अपने मामा के हवाले कर दिया युवक, तीन महीने बाद…
घायल व्यक्ति को तुरंत ही पास के हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया. जिसके बाद अंतिम संस्कार परिजनों ने कर दिया. पूछताछ में उनके छोटे भाई प्रमोद गिरी में एक घटना की पुष्टि की. बता दें कि मृतक रामनिवास अविवाहित थे और अपने छोटे भाई के परिवार के साथ रहते थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक