काल भैरव जयंती आज मनाई जा रही है. काल भैरव जयंती को कालाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है. भगवान काल भैरव को भगवान शिव का ही एक रूप माना जाता है. Click-(बाबा कालभैरव का ये वीडियो जरूर देखे)
कालाष्टमी के दिन भगवान भैरव की पूजा अर्चना करने से व्यक्ति भयमुक्त होता है और उसके जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाती है. मान्यता यह भी है कि इस दिन भगवान भैरव की पूजा करने से रोगों से भी मुक्ति मिलती है.
काल भैरव को भगवान शिव का रौद्र रूप माना जाता है. वह समस्त पापों और रोगों का नाश करने वाले हैं. हिंदू शास्त्रों के अनुसार कालाष्टमी के दिन श्रद्धापूर्वक वर्त रखने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इस दिन व्रत रखकर कुंडली में मौजूद राहु के दोष से भी मुक्ति मिलती है. इसके साथ ही शनि ग्रह के बुरे प्रभावों से भी काल भैरव की पूजा करके बचा जा सकता है. तंत्र साधन करने वाले लोगों के लिए भी कालाष्टमी का दिन बहुत खास होता है.