Swati Sachdeva: माता-पिता के सेक्स लाइफ पर भद्दे कमेंट पर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना बुरे फंस गए थे। अब इस लिस्ट में फीमेल स्टैंड-अप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा का नाम भी जुड़ गया है। रणवीर अल्लाहबादिया के बाद अब स्वाति सचदेवा ने अपनी ही मां पर की अश्लील कॉमेडी की है। स्वाति ने मां और वाइब्रेटर वाले कॉमेडी पर सारी बेहूदगी पार कर दी। सोशल मीडिया पर लोगों को ये पसंद नहीं आई और वो उन्हें ट्रोल करने लगे। लोगों की बौखलाहट चरम पर पहुंच गई है। उन पर भी कई राज्यों में रणवीर इलाहबादिया की तरह कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।

Waqf Bill: वक्फ बिल को लेकर मुस्लिम धर्मगुरु ने पीएम मोदी को पत्र लिखा, कहा- ‘विरोध करने वालों की संपत्ति…,’

दरअसल शनिवार को  स्टैंड-अप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा ने यह वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है, जिसका नाम है ‘फैमिली फर्स्ट’। इसमें वो अपनी मां को लेकर अश्लील मजाक करती नजर आ रही हैं।

पीएम मोदी का ‘संघम शरणम् गच्छामि’: हिंदू नववर्ष के पहले दिन 12 साल बाद पहली बार RSS के द्वार पहुंचे प्रधानमंत्री, मोहन भागवत से की मुलाकात, जानें क्या संदेश दिया

वायरल वीडियो में क्या कर रही स्वाति

स्वाति सचदेवा वायरल वीडियो क्लिप में कहती सुनाई दे रही हैं, ‘मेरी मां एक कूल मॉम बनने की कोशिश कर रही हैं लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। हाल ही में मेरे साथ एक दुखद घटना हुई, जब उन्हें मेरा वाइब्रेटर मिला। वह पूरे आत्मविश्वास के साथ मेरे पास आईं और मुझसे ‘एक दोस्त’ की तरह बात करने लगीं। मुझे लगा वह मेरा वाइब्रेटर मांगेगी। वह इसे गैजेट, खिलौना कहने लगीं। मैंने कहा, ‘मैं कसम खाती हूं, मां, यह पापा का है। उन्होंने कहा, ‘बकवास मत करो, मुझे उनकी पसंद पता है’। तभी मेरी मां ने इसे निकाला और मुझसे पूछना शुरू कर दिया।

utin Car Blast Video: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जान से मारने की कोशिश, जोरदार ब्लास्ट के साथ कार के परखच्चे उड़ गए, जानें अभी कैसी हालत है

सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा

इस तरह की बात सुनकर लोग भड़क उठे हैं और सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोगों ने स्वाति की आलोचना शुरू कर दी। एक शख्स ने लिखा-“कॉमेडी की आड़ में अश्लीलता परोसी जा रही है।” दूसरे ने लिखा- “माता-पिता को मजाक में लाना और इस हद तक जाना शर्मनाक है।” तीसरे ने लिखा-”बेहूदेपन की हद है।” एक अन्य ने लिखा- “दिल्ली पुलिस को इसमें संज्ञान लेना चाहिए।  एक्स पर लोगों ने #BoycottSwatiSachdeva और #RespectParents जैसे हैशटैग्स के साथ नाराजगी जताई है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए शिकायत दर्ज करने की अपील की है। लोगों का कहना है कि ऐसे कंटेंट पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि कॉमेडी की सीमाएं तय की जा सकें। इस पर आपकी क्या राय है?

‘नामर्द’ पतिः पत्नी को खुश नहीं कर पाने के कारण बना Gay, बीवी को पता न चल जाए इसलिए समलैंगिक दोस्तों के मिलकर हत्या कर शव को बैग में पैक कर…?

रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ कई राज्यों में एफआईआर दर्ज की गई थी

बता दें कि पिछले दिनों फेमस  पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना ने यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पेरेंट्स के सेक्स लाइफ पर भद्दा कमेंट्स किया था। भद्दा कमेंट वायरल होने के बाद लोगों को गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था। रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ महाराष्ट्र और असम समेत कई राज्यों में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई।

एक था ‘अनुज कनौजिया’: दोनों हाथों से एक साथ फायर करने में माहिर, बेखौफ हत्याएं, 2.5 लाख का इनाम; जानिए गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर ने कैसे फैलाया आतंक?

मामले को बढ़ते देख इलाहाबादिया ने एक वीडियो पोस्ट किया और लोगों से माफी मांगते हुए कहा, ‘मैंने जो बोला वो बिल्कुल भी मजाक के लायक नहीं था, मैं कॉमेडियन नहीं हूं और मैं बिल्कुल भी उस पर सफाई नहीं देना चाहता हूं क्योंकि मेरे लिए भी वो बिल्कुल कूल नहीं है। मैंने चैनल से क्लिप हटाने के लिए कह दिया है. मैं बस आपसे मांफी मांगना चाहता हूं, मैं इस प्लेटफॉर्म को बेहतर इस्तेमाल करना चाहता हूं। मुझे माफ कर दीजिए.’ इस दौरान रणवीर इलाहाबादिया ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिली थीं और इस विवाद के चलते उनकी मां के क्लिनिक में तोड़फोड़ की गई थी।

‘दीपक हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट है..,’ फेमस महिला बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति पर सनसनीखेज दावा, विवाद में आया नया मोड़

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m