विजय कुमार, जमुई। जिले के लक्ष्मीपुर बाजार में मानवता को शर्मसार करने वाली एक गंभीर और संवेदनशील घटना सामने आई है। यहां बाजार क्षेत्र में घूमने वाले सांड के साथ असामाजिक तत्वों ने क्रूरता की सारी हदों को पार करते हुए लोहे की तार से उसके मुंह को बुरी तरह जकड़ कर बांध दिया। भूख और प्यास से तड़पते सांड पर कुछ युवाओं की नजर पड़ी तो मानवता दिखाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने सांड के बंधे मुंह को खोल कर उसे मुक्त कराया।
सांड के तार से बंधे मुंह का वीडियो बुधवार की देर रात 10:30 बजे सामने आई है, जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग बेजुबान जानवर के साथ ऐसा अमानवीय कृत्य करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
बताया जाता है कि आसामाजिक तत्वों के द्वारा दो-तीन दिन पहले सांड के मुंह को क्रूरतापूर्वक लोहे की तार से बांध दिया था। जिस वजह से वह न तो कुछ खा रहा था और ना ही पानी भी पी पा रहा था। धीरे-धीरे दो से तीन दिनों में भूखे- प्यासे रहने की वजह से सांड की स्थिति दयनीय हो चुकी थी। इस दौरान किसी ने सांड के मुंह को नहीं खोला, नतीजतन सांड तड़पते रहा, उसके बाद कुछ युवाओं की नजर सांड पर पड़ी, तब पिलास और अन्य औजार के साथ कुछ युवाओं ने मानवता दिखाते हुए सांड के बंद मुंह को कड़ी मशक्कत के बाद खोला, तब जाकर उसने राहत की सांस ली। फिलहाल सांड की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
युवाओं द्वारा तार से बंधे सांड के मुंह को खोलने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस नेक कार्य के लिए युवाओं की जमकर सराहना कर रहे हैं। हालांकि साड़ के मुंह को किसने और क्यों तार से बांधा था। इसका कुछ पता नहीं चल सका है। लोग पशुओं के साथ इस तरह की क्रूरता करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। युवाओं ने लक्ष्मीपुर थाना पुलिस से पूरे मामले की जांच कर दोषियों को कड़ी सजा देने की अपील की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
ये भी पढ़ें- बगहा में ड्यूटी के दौरान ASI अजय कुमार पांडेय की हार्ट अटैक से मौत, वरिष्ठ अधिकारियों ने जताया शोक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


