रायपुर. युवा कथा वाचक जया किशोरी जी के भजन खूब देखे और पसंद किए जाते है. इंटरनेट में इनके हर भजन लाखों लोग देखते और पसंद करते है.

होली के मौके पर जया किशोरी जी का एक भजन भी जमकर शेयर हो रहा है. डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों ने इस भजन को फेसबुक में शेयर किया है.

सुश्री जया एक कथावाचक और भजन गायिका हैं. जो अपनी मोटिवेशनल स्पीच और भक्ति एल्बम के लिए भी प्रसिद्ध हैं. लोग इन्हें किशोरी जी के नाम से जानते हैं. इंटरनेट पर मिली जानकारी के अनुसार इनका जन्म 13 जुलाई साल 1995 में हुआ माना जाता है. गूगल पर इनके भजनों समेत इनकी उम्र, मैरिड लाइफ, हसबैंड इत्यादि के बारे में खूब सर्च किया जाता है.

साध्वी जया राजस्थान की रहने वाली हैं. इन्होंने बिरला सेकंडरी हाईस्कूल से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की. वे बीकॉम में ग्रेजुएट हैं. जया किशोरीगौण ब्राह्मण परिवार में जन्मी हैं. इनके पिता का नाम शिव शंकर शर्मा, माता का नाम सोनिया शर्मा और बहन का नाम चेतना शर्मा है. जानकारी अनुसार जया किशोरी ने अभी विवाह नहीं किया है. लेकिन मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में इन्होंने बताया है कि वे सामान्य युवती की तरह ही हैं.

ये है उनका भजन जो हो रहा वायरल…

जया किशोरी जी से जुड़ी ये 5 खबरें जरूर पढ़े

  1. भगवान राम को लेकर ने गाया ये सुंदर भजन…
  2. सुने किशोरी जी के टॉप 5 भजन
  3. किशोरी जी ने गाया ये प्यारा भजन, आपने सुना क्या ?
  4. जब जया किशोरी की छोटी बहन ने गिटार बजाकर कहा, ‘अफसोस है ये कि
  5. जाने कौन है ‘किशोरी जी’ की बहन और क्या करती है वो