रायपुर। दुर्ग जिले के खुड़मुड़ा हत्याकांड मामले को पुलिस महीनों गुजर जाने के बाद भी नहीं सुलझा पाई है. हत्याकांड मामले में कुछ संदिग्धों के साथ पुलिस प्रताड़ना के मामले में वीडियो सामने आए थे. जिसमें पीड़ितों का यह आरोप था कि उनकी जमकर पिटाई की गई है. अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है.

मृतिका दुलारी बाई के भतीजे संजू सोनकर ने पुलिस के द्वारा सोमनाथ सोनकर और उसकी पत्नी-बेटे के साथ मारपीट किए जाने से इनकार किया है. उसका कहना है कि वो झूठ बोल रहे हैं. यह प्रताड़ना की बात बेबुनियाद है. वो संदिग्ध है, इसलिए पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की है.

हालांकि इस पूरे मामले में हमने पुलिस के आला अधिकारियों से बातचीत करनी चाही कि यह जो बयान सामने आया है, उस पर आपका क्या कहना है ? इस पर पुलिसवालों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. अब देखना लाजमी होगा कि जो उन्हीं के परिवार के सदस्य का बयान सामने आया है, उसे पुलिस कितनी गंभीरता से ले रही है.

बता दें कि 21 दिसंबर की सुबह खुड़मुड़ा में 4 लोगों का शव मिला था. दो लोगों की गला दबाकर हत्या की गई थी, जबकि एक के सिर पर वार किया गया था. सोनकर परिवार के चार सदस्य रोहित, दुलारी बाई, बालाराम और कीर्तिन की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है.