भारत भूषण,सारंगढ़. रायगढ़ जिले में एक भालू का आतंक देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि सारंगढ़ उपवन मंडल गोमर्ड से लगे ग्राम सुंदराभाठा में अचानक एक भालू घुस आया है. जहां उस भालू ने जमकर उत्पात मचाते हुए 4 ग्रामीणों पर हमला कर दिया है. जिससे की वे बुरी तरह घायल हो गए हैं. जिनका इलाज सारंगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में जारी है.
प्रत्यत्क्षदर्शियों के मुताबिक अचानक एक भालू गांव में घुस आया और दो घर के बीच खाली जगह में आकर बैठ गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे भगाने की भी बहुत कोशिश की और वन अमले को भी इसकी जानकारी दी. इसके बाद वन अमला और सारंगढ़ पुलिस मौके पर तुरंत पहुंच गई और ग्रामीणों के साथ भालू को भगाने का प्रयास करने लगी. लेकिन वे भालू को नहीं निकाल सके. भालू ने इस दौरान उसे भगाने में लगे ग्रामीणों पर हमला कर दिया जिसमें 3 लोग घायल हुए.
इस बात के मद्देनजर वन अमला और ग्रामीणों ने भालू को भगाने की कोशिश तेज की और काफी मशक्कत के बाद वो उसे,उस जगह से निकालने में तो सफल रहे.लेकिन इसी दौरान भालू ने वहीं खड़े एक और युवक पर हमला कर दिया जिससे वो भी बुरी तरह हताहत हो गया है. भालू के हमले से कुल 4 लोघ घायल हैं. जानकारी के मुताबिक भालू भागकर गांव के ही सटे हुए जंगल में जा घुसा है. ऐसे में ग्रामीणों को आशंका है कि भालू वापस गांव में आ सकता है. बहरहाल पुलिस और वन अमला उसे खदेड़ने का प्रयास कर रही है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी पेंड्रा के पास एक गांव में एक भालू ऐसे ही आ घुसा था. हालांकि उस दौरान भालू ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया था और स्थानीय वन अमला उसे खदेड़ने में कामयाब रहा था.
देखें वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=5xt4hbeg-YA[/embedyt]