बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कैदी बैरक के अंदर गाना बजाते, गाते और नाचते हुए दिख रहे हैं. पार्टी ऑल नाइट के नारे लगाते ये कैदी प्लेट और मग को म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट की तरह इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. खुलेआम शराब पी जा रही है. चखने का आनंद लिया जा रहा है. 55 सेकंड के वायरल वीडियो की शुरुआत में शराब की 4 बोतलें खिड़की पर सजी हुई दिख रही हैं. आगे कुछ कैदी जमीन पर बैठकर बर्तनों को बजा रहे. 5-6 चिल्लाते हुए नाच रहे हैं.
डिस्पोजेबल गिलास में शराब, प्लेट में कटे फल और तली मूंगफली
वीडियो में डिस्पोजेबल गिलास में शराब, प्लेट में कटे फल और तली मूंगफली भी दिख रही हैं. आखिर में कई मोबाइल फोन और चार्जर भी नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में दिख रही जगह को जेल की बैरक 1/3B बताया जा रहा है. इससे पहले वायरल हुआ एक वीडियो साल 2023 का बताया गया था, लेकिन यह नया वीडियो कथित तौर पर सिर्फ एक हफ्ते पहले का है.
हैरानी की बात ये है कि इसी जेल में रेणुकास्वामी मर्डर केस में गिरफ्तार कन्नड़ एक्टर दर्शन और उनकी मित्र एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ भी बंद हैं. इससे पहले शनिवार को ही सामने आए पहले वीडियो में ISIS आतंकी जुहैब हमीद शकील मन्ना फोन इस्तेमाल करता दिख रहा था. शकील को NIA ने 17 नवंबर 2021 को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था, उस पर युवाओं को आतंकी संगठन में भर्ती करने और फंड जुटाने का आरोप है.
AIG बोले- मामले की जांच हो रही
एडिशनल इंस्पेक्टर जनरल (AIG) ऑफ प्रिजन्स पीवी आनंद रेड्डी ने कहा- इन कैदियों को मोबाइल फोन कैसे मिले. कौन जेल के अंदर लेकर गया, किसने इन्हें दिया, वीडियो कब रिकॉर्ड हुआ और मीडिया में कैसे लीक हुआ, इसकी जांच की जा रही है.
पहले वीडियो में कैदी फोन चला रहे थे
शनिवार को सामने आए पहले वीडियो में कैदी जेल के अंदर फोन चलाते दिख रहे थे. उसमें ISIS आतंकी जुहैब के अलावा सीरियल किलर और रेपिस्ट उमेश रेड्डी को देखा जा सकता था. कुछ कैदी जेल के अंदर टीवी देखते भी नजर आ रहे हैं. हालांकि, पहले वीडियो की भी पुष्टि होनी बाकी है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

