अजय शास्त्री, बेगूसराय. जिले में ट्रैफिक जवान को उस वक्त एक युवक को ट्रैफिक नियम कानून समझाना महंगा पड़ गया, जब युवक ने ट्रैफिक जवान को जमकर पिटाई कर दी। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक जवान एक युवक को ट्रैफिक नियम के बारे में जानकारी दे रहा था। तभी युवक आग बबूला हो गया और ट्रैफिक जवान के साथ मारपीट करने लगा।

युवक ने ट्रैफिक जवान के साथ की मारपीट

दरअसल युवक गलत दिशा से मोटरसाइकिल लेकर जा रहा था, तभी ट्रैफिक जवान ने उसे रोक कर ट्रैफिक नियमों को बताने का प्रयास किया। इससे नाराज होकर युवक ने ट्रैफिक जवान से बहस करने लगा. थोड़ी देर के बाद बहस हाथापाई में बदल गई। को पिटाई कर दी। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से ट्रैफिक जवान के साथ युवक मारपीट कर रहा है।

युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज

घटना के संबंध में ट्रैफिक इंस्पेक्टर अजय शंकर ने बताया है कि, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उस वीडियो में देखा गया है कि, ट्रैफिक जवान के साथ एक युवक के द्वारा मारपीट की जा रही है। उन्होंने बताया है कि, जब जवान से पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि युवक रॉन्ग साइड से जा रहा था, तभी उसको समझने का प्रयास किया। लेकिन युवक आग बबूला होकर उलझ गया और मारपीट करने लगा। उन्होंने बताया कि, इसकी शिकायत युवक के खिलाफ नगर थाना में दे दी गई है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- Bihar News: सड़क में काम कर रहे अधेड़ की हाइवा की चपेट में आने से हुई मौत