हेमंत शर्मा, इंदौर। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हड़ताल (Anganwadi workers are on strike) पर बैठे हैं तो क्या हुआ, उनका भी मन गाने और नाचने (singing and dancing) के लिए करता है। आखिर वो भी इंसान (Human) है। कुछ इस तरह का मामला शहर में सामने आया है। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन के दौरान डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया (Sociael media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है।

बता दें कि 23 जनवरी से 28 जनवरी तक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपनी 19 सूत्री मांगों को लेकर इंदौर के कलेक्टर ऑफिस के बाहर हड़ताल पर बैठे हैं। 26 जनवरी को जब पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा था और लोग उल्लास में डूबे में थे, तभी हड़ताल के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी फिल्मी गाने पर जमकर डांस किया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देखकर लोग कमेंट्स के साथ लाइक और शेयर भी कर रहे है। अपनी अलग अलग 19 सूत्री मांगों को लेकर इंदौर जिले के 3 हजार से ज्यादा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हड़ताल पर है।

Read More: पुलिस का मानवीय चेहरा: SDOP ने सड़क हादसे में घायल मजदूर को पहुंचाया अस्पताल, कार ने मारी थी ठोकर

उनकी मांगों में मानदेय बढ़ाने की मांग प्रमुख है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल पर जाने से क्षेत्र में पोषण आहार वितरण बंद हो गया है। सरकार यदि उनकी मांग पूरी नहीं करती तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकती है। कहा कि 10 हजार प्रतिमाह मानदेय से घर चलाने में परेशानी हो रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनवाड़ी के अलावा नगर निगम और इंदौर में होने वाले बड़े राजनीतिक कार्यक्रमों में भी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाते हैं।

Read More: इंदौर कांग्रेस शहर अध्यक्ष विवाद मामला: विनय बाकलीवाल समेत प्रदर्शन करने वाले 8 नेताओं को नोटिस, पार्टी ने 7 दिन के अंदर मांगा जवाब

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus