Swati Maliwal Video: AAP सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुए मारपीट (Swati Maliwal assaulted) मामले का कथित वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के पीए रहे बिभव कुमार अलग खड़े हुए दिख रहे हैं।वीडियो में दिख रहा है कि स्वाति मालीवाल सीएम हाउस के अंदर बैठी हैं जहां कुछ कर्मचारी उन्हें बाहर जाने को कहते हैं। इस पर बिभव पर स्वाती गुस्सा हो जाती हैं और गाली देते हुए कहती है कि आज मैं इन सब लोगों को बताऊंगी। जो करना है करो, तुम्हारी भी नौकरी खाऊंगी….आप मेरी डीसीपी से बात कराइए अभी के अभी। मैं एसएचओ सिविल लाइंस से बात करूंगी पहले, जो होगा यहीं होगा। मुझे हाथ…। वीडियो मुख्यमंत्री आवास के अंदर का बताया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लिया है। हालांकि Lalluram.Com वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Hepatitis In kerala: केरल में हेपेटाइटिस A से 12 मौत, सरकार ने 4 जिलों में अलर्ट जारी किया, जानें लक्षण, कारण और इलाज

इधर स्वाति मालीवाल (AAP MP Swati Maliwal) ने अपने साथ हुए बदसलूकी-मारपीट मामले में मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराने तीस हजारी कोर्ट (Tis Hazari Court) पहुंची हुईं हैं। CrPC की धारा 164 के तहत उनका बयान रिकॉर्ड किया जाएगा।

CM केजरीवाल के सामने मुझे लातों-थप्पड़ से मारा गयाः बिभव जानवरों की तरह मारते हुए गालियां देता रहा और…, बदसलूकी पर पहली बार बोलीं स्वाति मालीवाल

वहीं मामले में सबूत तलाशने के लिए दिल्ली पुलिस CM केजरीवाल (CM Kejriwal) के घर के बाहर लगे CCTV फुटेज को खंगालने में जुट गई है। CM केजरीवाल के घर के बाहर आठ CCTV कैमरे लगे हैं। घटना से जुड़े सभी CCTV फुटेज की पुलिस जांच करेगी।

Supreme Court: जानिए क्या है PMLA एक्ट जिसपर छिड़ी है रार, समय के साथ कैसे कड़ा होता गया यह कानून, कौन था इसका सबसे पहला शिकार

मालीवाल का रात 3 बजे तक हुआ मेडिकल चेकअप

इससे पहले मालावील का मेडिकल चेकअप गुरुवार देर रात दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में हुआ था। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) स्वाति को रात 11 बजे मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए एम्स लेकर पहुंची थी। सांसद स्वाति मालावील (MP Swati Maliwal) का देर रात 3 बजे तक मेडिकल हुआ। मालीवाल तड़के 3.15 बजे AIIMS से निकलीं और 3:30 बजे अपने घर पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ एडिशनल डीसीपी रेंक की महिला अफसर भी मौजूद थीं। 

स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में बड़ा खुलासा , क्या-क्या सामने आया

जानिए क्या है पूरा मामला?

13 मई को पुलिस सूत्रों ने दावा किया था कि सीएम हाउस से दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल आई थी। इसमें कॉलर ने कहा कि ‘मैं अभी सीएम के घर पर हूं। उन्होंने मुझे अपने पीए विभव कुमार से बुरी तरह पिटवाया है। फोन कॉल के बाद मालीवाल सोमवार सुबह ही सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन भी पहुंची थीं। लेकिन तब उन्होंने कोई लिखित शिकायत नहीं दी थी। तब वह बिना शिकायत दिए थाने से लौट गई थीं। कथित बदसलूकी की बात सामने आने के बाद भी मालीवाल की तरफ से इसपर कोई बयान नहीं दिया गया है। हालांकि AAP सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) ने स्वाति मालीवाल से बदसलूकी की बात कबूली थी।

Covaxin side-effects: कोवैक्सिन लगाने वाली महिलाओं में Period से जुड़ी परेशानी आई सामने, युवा लड़कियों में सबसे ज्यादा साइड-इफेक्ट्स

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H