Lok Sabha Election 2024. लोकसभा चुनाव के लिए अब तक भाजपा कई उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है. वहीं बहुत से पुराने सांसदों का टिकट भी काटे गए हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक भाजपा सांसद का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मंच पर ही भाजपा सांसद फूट-फूट कर रोते दिखाई दे रही हैं. यूपी के बदायूं प्रबुद्ध सम्मेलन के दौरान भाजपा महिला सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्या मंच पर जोर-जोर से रोने लगी.

बदायूं लोकसभा सीट से सांसद और भाजपा की नेत्री संघमित्रा मौर्य को इस बार बदायूं लोकसभा सीट से टिकट न मिलने के कारण उनका रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में संघमित्रा को माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी उन्हें ढांढस बंधाती दिख रही हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एक जनसभा को संबोधित किया जाना था. इस जनसभा में मंच पर यूपी के मंत्री गुलाब देवी के बगल में स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और भाजपा नेत्री संघमित्रा मौर्य भी बैठीं थी.

इसे भी पढ़ें – BJP सांसद खुलेआम उड़ा रहे आचार संहिता की धज्जियां, बिना परमिशन राजनीतिक झंडे लगाकर कर रहे सभा, सरकारी योजनाओं के कर रहे प्रचार-प्रसार

इसी दौरान मंच पर मौजूद संघमित्रा मौर्य अचानक रोने लगीं. संघमित्रा मौर्य के रोते समय किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. दावा किया जा रहा है की टिकट न मिलने के कारण संघमित्रा मौर्य मंच पर रो रही थीं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक