Bihar News: बिहार के बक्सर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां कानून के रखवाले सिपाही का वर्दी में भोजपुरी गानों पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सिपाही उन गीतों पर एक्टिंग करता नजर आ रहा है, जिनके बोल अपराधी छवि और रंगदारी से जुड़े हुए हैं, जो पुलिस की साख पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
‘हर जिला में एगो शूटर पोसले बानी…’
वायरल वीडियो में सिपाही भोजपुरी गीत ‘हर जिला में एगो शूटर पोसले बानी…’ गाने पर एक्टिंग करता दिखाई दे रहा है। आम जनता के बीच यह संदेश गया कि वर्दीधारी ही अपराधियों की छवि को बढ़ावा दे रहे हैं। पुलिस जैसी अनुशासनप्रिय संस्था में इस तरह की हरकत को लेकर लोगों ने कड़ी आलोचना की है।
आदेशों की खुली अवहेलना
पुलिस मुख्यालय ने पहले ही सभी कर्मियों को निर्देश जारी किए थे कि वर्दी में कोई भी रील या वीडियो नहीं बनाया जाएगा। इसके बावजूद बक्सर के इस सिपाही ने नियमों की अनदेखी कर सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। यह मामला सीधे तौर पर विभागीय अनुशासनहीनता का उदाहरण है।
एसपी ने दिए जांच के आदेश
मामले की गंभीरता को देखते हुए बक्सर के एसपी शुभम आर्य ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने साफ कहा कि, वर्दी में इस तरह की गतिविधियां किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। जांच पूरी होने पर दोषी सिपाही पर सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्कि समाज में पुलिस की छवि को भी धूमिल करती है। वर्दी का मकसद जहां अपराधियों में खौफ और जनता में भरोसा जगाना है, वहीं ऐसे वीडियो पुलिस की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं।
ये भी पढ़ें- शर्मनाक: बिहार में गूंगी महिला के साथ दुष्कर्म, घर में अकेली सो रही थी पीड़िता को देख आरोपी ने….
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें