गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. रिश्वत लेते आए दिन कोई न कोई अधिकारी का वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब एक कांस्टेबल का घूस लेते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो लोहिया नगर चौकी पर तैनात सिपाही का बताया जा रहा है.

मामला दो भाइयों के बीच हुए विवाद में एक पक्ष की तरफ कार्रवाई करने के लिए रुपए देना बताया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपित कांस्टेबल पर सिहानी गेट थाने में दारोगा ने मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में सिपाही को निलंबित कर विभागीय जांच भी होगी.

इसे भी पढ़ें – मर्डर, रेप, महिलाओं के खिलाफ क्राइम में UP नंबर-1, CM योगी ने अपराध मुक्त प्रदेश बनाने का किया था दावा

सिहानी गेट थानाक्षेत्र की लोहिया नगर चौकी में रहने वाले दो सगे भाइयों में किसी बात को लेकर लगभग 15 दिन पहले विवाद हो गया था. दोनों के बीच मारपीट भी हुई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद दोनों भाइयों का शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें – कस्टम अधीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार, CBI की टीम ने रंगे हाथों दबोचा

बताया गया कि एक भाई पुलिस चौकी पहुंचा और वहां तैनात पुलिसकर्मी भीम को दूसरे भाई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए रिश्वत दी. वीडियो वायरल होने के बाद सिहानी गेट थाने में तैनात दारोगा अजय कुमार सिंह की शिकायत पर सिहानी गेट थाने में आरोपित सिपाही पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा सात एवं धारा 13 के तहत केस दर्ज किया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक