सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जोन-3 के डीसीपी रियाज इकबाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है। दरअसल, इंदौर में SAF जवान प्रकाश के साथ डीसीपी रियाज इकबाल फुटबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं। उनका खेलने का अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

MPPSC Mains Exam 2023: आयोग ने मुख्य परीक्षा को आगे नहीं बढ़ाने का लिया फैसला, 11 से 16 मार्च तक होंगे Exam

डीसीपी रियाज इकबाल सुदूर केरल से आते हैं। उनके पिता भी आईटी से जुड़े हुए हैं। वहीं मां बैंक में क्लर्क रही हैं। वो एक मिडिल क्लास फैमिली से आते है। 2011 बैच के मध्य प्रदेश के आइडल के रूप में वे आईपीएस बन एक ऐसे आईपीएस अधिकारी बने जिनका काम अपने आप में बोलता है। बबली कॉल गिरोह, गांजा अफीम गिरोह, इन सबके खिलाफ उन्होंने बड़ी जबरदस्त कार्रवाई की। जिसकी चर्चा मध्य प्रदेश के साथ देश में भी होती है।

प्रमुख सचिव के खिलाफ शिकायत: उपनेता प्रतिपक्ष ने राज्यसभा चुनाव के पहले की पद से हटाने की मांग

डीसीपी रियाज इकबाल काम के साथ अपने अलग अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। हालही में वे फुटबॉल खेलते हुए नजर आए हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में डीसीपी रियाज इकबाल और SAF जवान प्रकाश फुटबॉल खेलते हुए नजर आ रहे है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H