इमरान खान, खंडवा। खंडवा में महिला पुलिसकर्मी और मूंगफली विक्रेता के बीच विवाद का VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला पुलिसकर्मी और मूंगफली के ठेले वाले के बीच जमकर बहस हो रही है। इस दौरान महिला सिपाही गुस्से में मूंगफली विक्रेता को थप्पड़ भी रसीद देती है। बीच सड़क पर हाई वोल्टोज ड्राम देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
दरअसल पूरा मामला खंडवा के केवलराम चौराहे का है। जानकारी के मुताबिक चौराहे पर ठेले पर मूंगफली विक्रेता से महिला सिपाही का वायरलेस सेट गिर गया था। इससे उसका टावर नकेक्टर टूट गया था। इसके बाद महिला पुलिसकर्मी गुस्सा हो गई। बीच सड़क पर ही मूंगफली विक्रेता से विवाद करने लगी।
मूंगफली विक्रेता भी कहां कम निकला। मैडम जी से सड़क पर उलझ पड़ा। इसके बाद दोनों के बीच सड़क पर ही हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। इस दौरान दोनों के बीच गरमा-गरम बहस को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो वायरल हो गया।
ट्रैफिक जाम कर रहा था, वहां से हटने को बोली तो वायरलेस सेट तोड़ दिया
मामले में महिला पुलिसकर्मी ने कहा कि ठेले वाला सड़क पर ट्रैफिक जाम कर रहा था। उसे मना करने पर वह नहीं माना। इसकी जानकारी जब मैंने वायरलेस सेट से वरिष्ठ अधिकारियों को देने लगी तो वह बहस करने लगा। इस दौरान सेट को तोड़ दिया। उसे थप्पड़ नहीं मारा बल्कि उसे यातायात थाने ले जा रही थी। वह नहीं जा रहा था। उसने जानबूझकर वायरस सेट तोड़ दिया। वहीं पूरे मामले को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक