कमल वर्मा, ग्वालियर। शराब के नशे में चूर एक आरक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में आरक्षक कहते सुनाई दे रहा है कि थाने में कोई है जो फिट हो। बताया जा रहा है कि वीडियो सोमवार रात का है। आरक्षक लड़खड़ाती जुबान से कई चैलेंज दे रहा है।

जानकारी के मुताबिक ग्वालियर थाने के पास स्थित मंदिर के पुजारी का पूर्व में देहांत हो गया था। सोमवार को थाने के पास ही उनकी तेरहवीं का कार्यक्रम चल रहा था। तभी ग्वालियर थाने में पदस्थ आरक्षक अर्जुन सिकरवार वहां नशे में टल्ली होकर पहुंचा और अभद्रता करने लगा। जब आरक्षक का एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर पूछा तो वह कहने लगा कि कोई है थाने में जो फिट हो।

BJP सांसद का X अकाउंट हैक, Hacker ने पोस्ट किए स्पा और बॉडी मसाज के अश्लील कंटेंट

एसपी ने कहा- जांच की जा रही है

इसके बाद आरक्षक ने वीडियो बंद कराया और टीआई के लिए भी अपशब्द कह दिए। इस बात के उजागर होने के बाद पूरे थाना स्टाफ में बात आग की तरह फैल गई। जिसके बाद मामला नवागत एसपी के पास भी जा पहुंचा है। एसपी धर्मवीर कहा कि यदि कोई आरक्षक नशे में ड्यूटी करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वही वीडियो आने के बाद जांच पड़ताल कराई जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H