Gopal Mandal Viral Video: बिहार के गोपालपुर विधानसभा सीट से विधायक गोपाल मंडल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक जी का रंगीन मिजाज नजर आ रहा है. दरअसल NDA की तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें कई नेता पहुंचे थे. इन्हीं में से एक MLA गोपाल मंडल थे, जो मंच पर महिला सिंगर को गाता हुए देख खुद को रोक नहीं पाए और वह मंच पर चढ़ गए.

विधायक के हरकत पर सवाल उठा रहे लोग

सामने आए वीडियो में विधायक गोपाल मंडल भोजपुरी गाने पर डांसर के साथ ठुमके लगाते हुए दिख रहे हैं. डांस के दौरान वो डांसर के गले पर नोट लगाते भी दिख रहे हैं. होली मिलन समारोह में विधायक गोपाल मंडल का रंगीला अंदाज लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. सोशल मीडिया पर जदयू के विधायक की इस हरकत पर लोग सवाल उठा रहे हैं.

वीडियो में गोपाल मंडल मंच के नीचे महिला कार्यकर्ता के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान जैसे ही मंच से ‘होली खेले रघुवीरा अवध में’ और ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली’ गाना बजा गोपाल मंडल खुद को रोक नहीं पाए और सीधे मंच पर चढ़ गए. अब उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

एनडीए की तरफ से था आयोजन

बता दें कि कल रविवार को नवगछिया की गोपाल गौशाला में NDA का होली मिलन समारोह रखा गया था. गोपाल मंडल इसी कार्यक्रम में पहुंचे थे. डांस के बाद गोपाल मंडल ने कहा कि, होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, यह दिलों को जोड़ने का अवसर भी है। हमें इसे प्रेम और सद्भाव से मनाना चाहिए.

उन्होंने मंच से बताया कि, ‘सोमवार (आज) को अंगिका के लोकप्रिय गायक छैला बिहारी का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. ज्यादा से ज्यादा लोगों कार्यक्रम में शामिल हों.’

ये भी पढ़ें- ‘घर में रहे मुसलमान, बाहर निकले तो लगेगा रंग’, बीजेपी विधायक का बड़ा बयान, कहा- जुम्मा तो 52 बार आता है, लेकिन होली…